Homeन्यूज़Hero Vida V1 Plus दोबारा भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी कड़क बैटरी

Hero Vida V1 Plus दोबारा भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी कड़क बैटरी

Hero Vida V1 Plus launched: भारत की चर्चित ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 Plus को दोबारा भारत में लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने प्रीमियम मॉडल यानी V1 Pro से 30 हजार रुपये सस्ता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED लाइटिंग दी गई है।

स्कूटर में लाइव ट्रैकिंग और व्हीकल डायग्नोस्टिक जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह पावरफुल मोटर और बैटरी से लैस है। बता दें कि कुछ महीने पहले इस स्कूटर को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था।

Renj110KM
Price1.15 लाख रुपये

Hero Vida V1 Plus के फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो हीरो विडा वी1 प्लस फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ कई राइडिंग मोड, लाइव ट्रैकिंग, Geo फेंसिंग और व्हीकल डायग्नोस्टिक फंक्शन दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर में LED लाइट्स मिलती हैं।

यह भी पढ़ें… OMG! OLA की होलिया टाइट करेगा Trinity Yaari इलेक्ट्रिक स्कूटर, बस इतनी कीमत

Hero Vida V1 Plus की बैटरी

हीरो ने अपने नए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6KW आउटपुट देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी है। इसमें 3.94 kWh की बैटरी मिलती है। यह स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 3.4 सेकेंड में पकड़ता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी रेंज 110 किलोमीटर है।

Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

ऑटो कंपनी हीरो ने विडा वी1 प्लस की कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) तय की है। इस पर FAME II सब्सिडी, राज्य EV सब्सिडी और डीलर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 1 लाख से कम में खरीदा जा सकता है। इससे इंडियन ऑटो मार्केट में Ather 450S, Ola S1 Air, Bajaj Chetak, TVS iQube और Simple Dot One जैसे स्कूटर्स को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

यह भी पढ़ें…

Vipin Kumar
Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News