Hyundai Creta 2023: नई Hyundai Creta को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। दूसरी ओर, ASEAN NCAP असेसमेंट प्रोटोकॉल में Stargazer को 4-स्टार रेटिंग मिली। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे भारतीय बाजार में बिकने वाले क्रेटा मॉडल को ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 3-स्टार रेटिंग दी थी।
सेफ्टी असेसमेंट की प्रमुख हेडलाइंस की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 32 में से 27.78 नंबर लेकर हासिल किए हैं। वहीं चाइल्ड सेफ्टी की बात करें तो ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में SUV ने कुल 51 में से 39.67 नंबर हासिल किए है। टेस्टिंग के दौरान मॉडल के सभी वेरिएंट में फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईएससी है।
Hyundai Creta सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी कई सुविधा है, जो वेरिएंट मार्केट पर बेस्ड है। इसके डिजाइन की बात करें तो न्यू-जनरेशन टक्सन से मिलती जुलती है।
भारतीय बाजार में ये कार अगले साल तक लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी इस कार में सेफ्टी के तौर पर ADAS फ़ीचर्स से लैस होकर आ सकती है। हालांकि इसके इंजन में बदलाव हो सकता है। भारत में, क्रेटा को 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ कई ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। Hyundai Creta की मौजूदा कीमत 10.44 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये के बीच है।