Mercedes Benz GLS Facelift भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.32 करोड़

Mercedes Benz GLS Facelift 2024: नए साल के मौके पर मर्सिडीज कंपनी ने अपनी नै कार Mercedes-Benz GLS Facelift को भारत में लॉन्च कर दिया हैं। यह मर्सिडीज की फ्लैगशिप लग्जरी एसयूवी कार है जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपग्रेड किए गए हैं, और साथ ही कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं।

Mercedes Benz GLS Facelift, Price

भारत में नई GLS Facelift को दो अलग-अलग ट्रिम्स- GLS 450 और GLS 400d में पेश करेगी। जहां GLS 450 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, वहीं GLS 400d डीजल मोटर द्वारा संचालित है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1.32 करोड़ रुपये(एक्स-शोरूम) और डीजल वेरिएंट की कीमत 1.37 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। Mahindra XUV.e8 का शानदार लुक देखकर आप हो जायेंगे दीवाने

Mercedes Benz GLS Facelift, Feature

Mercedes Benz GLS Facelift में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दी गई है। इसके अलावा इसमें 5-जोन क्लाइमट कंट्रोल, 13-स्पीकर बर्मस्टर 3डी साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलते हैं।

Mercedes Benz GLS Facelift in Hindi

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस लग्जरी एसयूवी में 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

Mercedes Benz GLS Facelift, Engine

Benz GLS Facelift में 3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इन इंजन के साथ इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 20पीएस और 200एनएम है। Ola का भौकाल खत्म करने आया धांसू Electric Scooter

Mercedes Benz GLS Facelift, Design

मर्सिडीज बेंज जीएलएस को पहले से ज्यादा शार्प और स्टाइलिश बनाया गया है। कंपनी ने इसकी फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया है और इसमें अब 4 वर्टिकल स्लेट दी गई है। इसके फ्रंट बंपर में नया एयर वेंट दिया गया है। इन अपडेट के बाद इसकी फ्रंट से रोड प्रजेंस काफी बेहतर हो गई है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ नई जीएलएस में नए बंपर और अपडेट एलईडी टेललाइटें दी गई है।

Mercedes Benz GLS Facelift in Hindi

Mercedes Benz GLS Facelift, Comparison

Mercedes-Benz GLS Facelift 2024 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स7 और ऑडी क्यू8 से है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment