Bihar: तेज प्रताप यादव एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। इस वीडियो में वह एक युवक को धक्का देते दिख रहे हैं। वीडियो की पड़ताल पर पता चला कि यह युवक कोई नहीं और बल्कि राजद का कार्यकर्ता ही है।
तेज प्रताप यादव किस बात से नाराज हुए और इतना जोड़ धक्का दे दिया। इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। लेकिन, यह स्पष्ट पता चल रहा है कि तेजप्रताप यादव काफी गुस्से में दिख रहे हैं।
वहीं तेज प्रताप यादव यादव की ओर से इस मामले में लिखित शिकायत दी गई है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम की साजिश रची गई है। ऐसा करने वाले पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है।
दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम करने वाले पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है।@BiharPoliceCGRC @RJD_BiharState pic.twitter.com/QIcqOmREZt
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 24, 2023