Homeन्यूज़7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा बड़ा तोहफा ! 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा बड़ा तोहफा !
7th Pay Commission: आने वाला त्योहारी सीजन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नवरात्रि के समय केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा किए जाने का ऐलान कर सकती है। तो वहीं सरकारी नौकरी वालों को DA के साथ साथ एक और बड़ी सौगात मिल सकती है।
खबरों के मुताबिक 28 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे सकती है। इसके बाद बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से लागू हो जाएगा। वहीं दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी इन लोगों को अक्टूबर में मिल सकता है।
पेंशन और सैलरी में होगा बंपर इजाफा
सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है। 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा। कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा। अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा। 34 फीसदी के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे।
डीए में साल में दो बार होता है संशोधन
दरअसल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है, जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक आता है।आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करने में एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स का अहम रोल रहता है।
यह भी पढ़ें…
829