HomeमनोरंजनArjun Kapoor Disease: गंभीर बीमारी से पीड़ित है एक्टर, करियर खत्म होने...

Arjun Kapoor Disease: गंभीर बीमारी से पीड़ित है एक्टर, करियर खत्म होने की नोबोत आ पहुंची थी ,डिप्रेशन का सामान करना पड़ा

Arjun Kapoor Disease: अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अपने रोल के लिए सफलता और तारीफों का लुत्फ उठा रहे हैं। ‘कुत्ते’, ‘द लेडी किलर’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स‘ जैसी कई फ्लॉप फिल्मों के बाद उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। हाल ही में, एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की और माइल्ड डिप्रेशन और हाशिमोटो बीमारी से पीड़ित होने के बारे में बताया। इसके अलावा, उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ साइन किया था, तब वे अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे।

जानिए कैसे एक्टर डिप्रेशन का शिकार हो गए थे:

सिंघम अगेन’ गाने के बारे में हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए एक्टर ने खुलासा किया, “जब मैंने यह फिल्म साइन की, तब मैं अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था फिर वो चाहे पर्सनली हो, प्रोफेशनली हो, इमोशनली हो, मेंटली हो और फिजिकली । मुझे नहीं पता था कि मैं उदास था या नहीं, मुझे बस इतना पता था कि कुछ ठीक नहीं चल रहा था। मैं बहुत टाल-मटोल कर रहा था, मुझे फिल्में देखना अच्छा नहीं लगता था और मैं बस यही जानता था। और फिर यह एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गया जहां मुझे लगता है कि मैं खुद को खत्म कर चुका था। मैं एक खुश व्यक्ति नहीं था। और मेरे अंदर की आग कम हो गई।

हाशिमोटो बीमारी:

अर्जुन कपूर ने बताया है कि उनकी माँ और बहन, अंशुला कपूर, भी इसी बीमारी से पीड़ित हैं । उन्होंने यह भी कहा है कि उनके शरीर में इस बीमारी के कारण कई बदलाव हुए हैं, खासकर उनके फिल्मी करियर के दौरान । हाशिमोटो की बीमारी का इलाज आमतौर पर हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से किया जाता है, जिसमें synthetic thyroid hormone levothyroxine का उपयोग किया जाता है ।

यह भी पढ़ें :–

लखनऊ में गूंजा नुक्कड़ नाटक का शोर, पैगाम 2024 का आगाज

Roshni Singh
Roshni Singh
मेरा नाम रोशनी है। मैं बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ से M.A. (JMC) की पढ़ाई कर रही हूँ। मुझे मनोरंजन जगत पर खबरें लिखना बेहद पसंद है। और इस क्षेत्र में खबरों को लिखते हुए मुझे एक वर्ष से अधिक हो चुका है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News

44 की उम्र में नहीं थमने का नाम ले रही श्वेता तिवारी की हॉटनेस Redmi Note 14 Pro Plus 5G फोन तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 14 Pro 5G मोबाइल लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च मृणाल ठाकुर के कातिलाना तस्वीरें देखकर फैंस की अटकीं निगाहें