भोजपुरी इंड्रस्टी के सुपर स्टार Pawan Singh ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से अपने कदम पीछे हटा लिए हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। कुछ देर पहले ही एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (ट्वीटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

आपको बता दें कि भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था। वहीं लोग सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल करने लगे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं पवन सिंह।

क्यों चुनाव लड़ने से पीछे हटे Pawan Singh

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मैदान में उतारा था लेकिन एक्टर यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया था और इसके लिए खास तैयारी भी की थी। माना जा रहा है कि पवन आसनसोल से चुनाव लड़ना नहीं चाहते होंगे इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।

पवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझपर विश्वास किया और मुझे आसनसोल से उम्मीदवार घोषित लेकिन किसी कारण से मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।’ आपको बता दें कि पवन सिंह के इस फैसले से फैंस भी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment