HomeNew DelhiKailash Gehlot joins BJP: बीजेपी में क्यों शामिल हुए Kailash Gehlot? जानिए...

Kailash Gehlot joins BJP: बीजेपी में क्यों शामिल हुए Kailash Gehlot? जानिए क्या कहा

Kailash Gehlot joins BJP: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया।

बीजेपी में कैलाश गहलोत के शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “आज दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बीजेपी ज्वाइन की है। यह दिल्ली की राजनीति का एक अहम मोड़ है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कार्यों को देखकर उन्होंने यह फैसला लिया है। मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं।”

बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने AAP पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कुछ लोग सोच रहे होंगे कि यह फैसला रातों-रात लिया गया या किसी के दबाव में किया गया। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने आज तक किसी दबाव में कोई फैसला नहीं लिया।”

BJP में शामिल होने पर क्या बोले कैलाश गहलोत?

कैलाश गहलोत ने कहा, “मैंने AAP इसलिए जॉइन की थी ताकि दिल्ली की जनता की सेवा कर सकूं। लेकिन जिन मूल्यों के साथ हमने पार्टी में कदम रखा था, वे मेरे सामने ही पूरी तरह से खत्म होते दिखे. ये सिर्फ मेरे शब्द नहीं हैं, बल्कि हजारों और लाखों ‘आप’ कार्यकर्ताओं की आवाज है। जिन लोगों ने ‘आम आदमी’ की सेवा के लिए पार्टी से जुड़ाव किया था, वे अब ‘खास आदमी’ बन चुके हैं।”

बीजेपी में क्यों शामिल हुए?

कैलाश गहलोत ने बीजेपी में शामिल होने के पीछे पीएम मोदी की नीतियों और कामों को वजह बताया। उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी के साथ मिलकर दिल्ली और देश के विकास के लिए काम करना चाहता हूं। यह फैसला मैंने पूरी सोच-समझ के साथ लिया है।”

यह भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News