Best Selling Smartphones: स्मार्टफोन कम्पनी भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कम्पनी में से एक है। Samsung अके स्मार्टफोन पर ग्राहक आँख बंद कर भरोषा करते है। सैमसंग कंपनी कम कीमत में अपने बढ़िया और ढेरों फीचर्स वाले फोन पेश करता रहता है।
आपको बता दे कि इस साल की पहली तिमाही में Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G को बहुत ख़रीदा गया है। जिस वजह से यह फोन टॉप 10 बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में शामिल हो गए। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो चलिए इसके डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताएं।
Samsung Galaxy A34 5G Specifications
Samsung Galaxy A34 5G हैंडसेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6.6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है इसके साथ ही इसमें आपको तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 120GHz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर में आती है।
Samsung Galaxy A34 5G Camera
कैमरा फीचर के लिए इसके बैक साइड में OIS 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं 8MP मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 5MP का तीसरा कैमरा मिलता है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट साइड में 13MP का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A34 5G Battery
Samsung Galaxy A34 5G फोन में पावर के लिए इस हैंडसेट में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें wifi, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि अन्य फीचर भी शामिल किए गए हैं।
Samsung Galaxy A34 Or A54 5G Price or Discount offers
Samsung Galaxy A34 फ़ोन के कीमत और ऑफर्स की बात करें तो अमेजन पर दो दिन के लिए स्मार्टफोन की समर सेल शुरू हुई है। जहां आप सैमसंग के दोनों 5G फोन को कम प्राइस में खरीद सकते हैं।
अमेजन सेल में आप Galaxy A54 5G (8GB रैम/128GBस्टोरेज) फोन 9,219 रुपये के सीधे डिस्काउंट के बाद 29,780 रुपये में खरीद सकते है। इसे कंपनी ने 38,999 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं Galaxy A34 5G (8GB रैम/128GBस्टोरेज) को अमेजन से 7010 रुपये की छूट के बाद 23,989 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें…