Jawan Day 6 Box Office: बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’(Jawan) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर खूब चल रहा है। ये जलवा न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी खूब धमाल मचा रही है। फिल्म ने अबतक 600 करोड़ का अकड़ा पार कर लिया हैं।
फिल्म कमाई के मामले में सबको पछाड़ रही है। फिल्म पांच दिनों से शानदार कमाई कर रही है। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। Sacnilk.com के मुताबिक, एक्शन थ्रिलर अब रिलीज के छठे दिन भारत में ₹26 करोड़ की कमाई की है। भारत में सभी भाषाओं में जवान का कुल कारोबार ₹345.08 करोड़ है।
https://x.com/SumitkadeI/status/1701622178255605881?s=20