Film Salaar Actors Fees: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार फाइनली आज दुनिया भर में रिलीज हो गई। इस फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ नजर आ रही है।
सालार में प्रभास के साथ एक्टर श्रुति हसन और पृथ्वीराज सुकुमारन एक साथ काम करते हुए दिखाई दिए।
प्रभास ने फिल्म Salaar के लिए कितने पैसे लिए?
अभिनेता प्रभास को फिल्म Salaar के लिए 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा जानकारी है कि प्रभास को फिल्म की कमाई में 10% हिस्सा देने का करार हुआ है। वहीं बात करें प्रशांत नील की तो उनको फिल्म के लिए 50 करोड़ की फीस मिली है।
Shruti Haasan फिल्म ‘Salaar’ में नायिका के रूप में दिखाई दीं और इस फिल्म में अभिनय के लिए उन्हें 8 करोड़ रुपए की फीस दी गई है. उन्होंने उनमें आद्या की भूमिका निभाई।
मलयालम अभिनेता Prithviraj Sukumaran ने फिल्म ‘Salaar’ में वरदराज मन्नार की भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्हें 4 करोड़ रुपए दिए गए हैं। ‘वेतन’ के मलयालम version का वितरण स्वयं पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा किया जा रहा है।
वही एक्टर जगपति बाबू की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म Salaar के लिए 4 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है।