Homeन्यूज़Honda NX500 ADV की प्री-बुकिंग हुई शुरू

Honda NX500 ADV की प्री-बुकिंग हुई शुरू

Honda NX500 ADV: हौंडा की बाइक को भारत में काफी पसंद किया जाता है। वही Honda कंपनी ने EICMA 2023 में NX500 एडवेंचर टूरर से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही लोग चाहते हैं कि होंडा अपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च करे। हाल ही में खबर आई है कि डीलर एंड से इस एडवेंचर टूरर के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Honda NX500 ADV Features

NX500 को 5-इंच TFT स्क्रीन दी गई है। इसमें कस्टमाइजेबल लेआउट, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, क्लॉक और गियर शिफ्ट इंडिकेटर मिलता है। मोटरसाइकिल पर सारे लाइटिंग एलीमेंट एलईडी यूनिट हैं। इसके अलावा, इसमें एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और होंडा रोडसिंक फंक्शनलिटी है।

Latest News: सुरंग में विस्फोट, सेना का एक जवान शहीद

Honda NX500 ADV Engine

Honda NX500 उसी 471 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करती है, जो CB500X पर ड्यूटी कर रहा था। ये 8,600 आरपीएम पर 46.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।

Honda NX500 ADV Booking

Honda NX500 एडवेंचर टूरर को इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। हालांकि इसकी बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। आपको बता दें कि Honda NX500 लाइनअप में CB500X की जगह लेगी जिसे अब बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News