MCD Election Results: दिल्ली MCD पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है। इनमें से 134 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है। वहीं, भाजपा के 104 उम्मीदवारों ने भी अपना परचम लहराया। कांग्रेस के 9 और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों को भी जीत मिली है।
नतीजों से स्पष्ट हो चुका है कि दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी का मेयर होगा। बता दें कि आज सुबह से 42 केंद्रों पर मतगणना शुरू की गई थी। 250 वार्डों में 1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला चार दिसंबर को ही मतदाताओं ने कर दिया था।
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली की जनता से करारा जवाब मिला। जनता ने उसी को वोट दिया है जो विकास के लिए काम करे। आज दिल्ली ने उस ‘कीचड़’ का सफाया कर दिया है, जिसे बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकने की कोशिश की थी। हम दिल्ली को दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर में बदल देंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1600389788775120896?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1600389788775120896%7Ctwgr%5Efda8c88a1c0b443692ade4b47e842050e2bcbbd9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fdelhi%2Fdelhi-mcd-election-results-2022-live-news-updates-counting-aap-bjp-congress-arvind-kejriwal-pm-modi%2F103245%2F
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न जारी है। पार्टी ने आधिकारिक रुझानों में 78 सीटें जीतती दिख रही है और 56 अन्य पर आगे है। मतगणना चल रही है।
Arvind Kejriwal uprooted 15-yr-long Congress rule in Delhi & now the 15-yr-long (BJP)rule in MCD. It shows people of Delhi don't like politics of hatred, they vote for schools, hospitals, electricity, cleanliness & infrastructure: Punjab CM Bhagwant Mann#DelhiMCDElectionResults pic.twitter.com/WxUV9PUI3G
— ANI (@ANI) December 7, 2022