Homeन्यूज़शहनाज संग अफेयर की खबरों पर राघव ने किया रिएक्ट

शहनाज संग अफेयर की खबरों पर राघव ने किया रिएक्ट

Shehnaaz Gill : पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल फैंस की चहेती हैं।। शहनाज की लव लाइफ को लेकर गुड न्यूज सामने आई है। इसे सुनकर यकीनन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा सुनने में आया है कि शहनाज गिल को फिर से प्यार हो गया है। अब ये लकी शख्स कौन है चलिए जानते हैं।

शहनाज संग अफेयर की खबरों पर राघव ने आज तक डॉट इन को बताया कि वे इन बातों पर बात नहीं करना चाहते। क्योंकि ऐसी बातें उनके लिए मैटर नहीं करती। जल्द उनके कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं तब वे बात करेंगे। राघव ने अपने अंदाज में कहा- चिंता की बात नहीं, ये धूल है जल्द बैठ जाएगी। ऐसी अटकलों को इग्नोर करें।

Raghav Juyal Biography in hindi | राघव जुयाल जीवन परिचय | StarsUnfolded -  हिंदी

दरअसल शहनाज गिल की लाइफ में कोई स्पेशल शख्स आ चुका है। शहनाज के फैंस के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज गिल काफी अकेली पड़ गई थी। ऐसे में उनकी लाइफ में इस नए प्यार की खबर फैंस के लिए खुशी की बात है। जैसा कि हम सब जानते हैं शहनाज गिल को बिग बॉस 13 में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हो गया था। खबरों के अनुसार दोनों शादी भी करने वाले थें लेकिन एक्टर के निधन से सब कुछ बदल दिया। वहीं खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस को एक बार फिर से प्यार हो गया है।

शहनाज को किससे हुआ प्यार?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी के पॉपुलर होस्ट और डांसर राघव जुयाल के साथ शहनाज गिल की कु्छ तो खिचड़ी पक रही है। राघव और शहनाज गिल फिल्म भाईजान का  हिस्सा हैं। दोनों सलमान खान की फिल्म में काम कर रहे हैं. सेट पर दोनों के बीच काफी अच्छी पट रही है। रिपोर्ट्स हैं कि शहनाज और राघव के बीच का रिश्ता दोस्ती से कहीं बढ़कर हो गया है। दोनों को एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद आती है। राघव और शहनाज अक्सर  साथ में दिखते हैं।

Shehnaaz Gill finds love again in THIS TV host? Shehnaaz Gill is dating TV  host Raghav Juyal after sidharth shukla and both will soon be seen together  in Salman Khan's film Kabhi

सलमान खान की फिल्म के सेट पर मिले 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज गिल और राघव की पहली मुलाकात सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली के सेट पर हुई थी। सलमान खान की फिल्म में राघव में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेट पर राघव और शहनाज मिले दोनों के बीच दोस्ती हुईं वहीं अब उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News