Nashik News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होगी। इसे पहले राज्य की पुलिस एक्टिव मोड में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई है। मतदान से पहले 188 नवंबर को नासिक के एक होटल में 1.98 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।
बताया जा रहा है कि नासिक में मिलने वाली नकदी ठाणे के कोपरी के आनंद नगर के निवासी की है। नासिक से पहले महाराष्ट्र पुलिस ने नागपुर में पैसो के भरा बैग और मुंबई में कई किलो चांदी बरामद की गई थी।
1.98 करोड़ की नकदी
चुनाव आयोग और महाराष्ट्र पुलिस को नासिक के होटल में भारी मात्रा में नकदी होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर जब होटल में छापेमारी की गई तो एक कमरे में पैसों से भरे दो बैग मिलें, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इन बैग में 1.98 करोड़ रुपये की नकदी थी।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा इसकी सूचना आईटी विभाग को दी गई और सारे पैसे को सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है। आईटी विभाग द्वारा अब इस मामले की आगे की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, 1.98 करोड़ रुपये की जब्ती की कार्रवाई जिला कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर के मार्गदर्शन में की गई है।
नागपुर में मिला पैसों से भरा बैग
महाराष्ट्र पुलिस ने 13 नवंबर को नागपुर में एक व्यक्ति को पैसो से भरे बैग के साथ पकड़ा था। जांच के दौरान पुलिस को स्कूटर की डिक्की में 1.35 करोड़ रुपये और मौजूदा बैग में 15 लाख रुपये मिले थे। उसके बाद 15 नवंबर को मुंबई में एक टेंपो में 8,476 किलो की चांदी जब्त की गई।
यह भी पढ़ें :-