Viral Video: सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) M2 (3rd AC) का बताया जा रहा है। दरअसल कानुपर-टुंडला के बीच TTE और स्टाफ ने एक यात्री को जमकर पीट दिया। उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया। इस दौरान खूब गाली-गलौज भी हुई। साथ में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि उसे ट्रेन से बाहर फेंकने की भी धमकी दी गई। सबसे पहले स्टाफ ने यात्री को बेल्ट से पीटा। इसके बाद मौके पर पहुंचे TTE ने यात्री पर खूब लात घूसे बरसा दिए।
दरअसल यात्री को लेकर शिकायत की गई थी कि वो ट्रेन में शराब के नशे में धुत बैठा था। उल्टियां कर रहा था और वहीं पर पेशाब भी कर दिया था। हालांकि शिकायत के बाद RPF टुंडला ने यात्री शेख मुजबिल काे हिरासत में ले लिया है। वहीं, रेलवे ने TTE राजेश कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है।
टुंडला के RPF इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि शराब के नशे में धुत यात्री का नाम शेख मुजबिल है। TTE ने उससे टिकट मांगा था लेकिन यात्री ने बहस के बाद TTE को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।
RPF ने बताया कि आरोपी शेख मुजबिल सऊदी अरब से लौटा था। वह दिल्ली से ट्रेन पर थर्ड एसी कोच में बैठा था। वो अपने घर बिहार जा रहा था। सोशल मीडिया पर जिसने वीडियो अपलोड की है उसने दावा किया है कि ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने ही शराब पिलाई थी। जब मारपीट शुरू हुई तो वे भाग खड़े हुए।
TTE सस्पेंड, शराबी यात्री पुलिस की हिरासत में
आम्रपाली एक्सप्रेस में मारपीट के बाद RPF और GRP ने यात्री को हिरासत में ले लिया है। वहीं टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है। RPF का कहना है कि रात में ट्रेन से उतरते समय यात्री नशे में धुत था। उससे अब पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें…