IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। मुकाबले के आखिरी ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। इस ओवर में एक विकेट रनआउट भी हुआ।
1 साल बाद मैदान पर वापसी करने वाले शमी मैच में छा गए। उन्होंने पहले और मैच के आखिरी ओवर की 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट झटके। इस ओवर से पहले ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीतते दिख रहा था, लेकिन शमी ने बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्हीं की तरह यॉर्कर डालते हुए कमाल कर दिया।
What a over by #Shami India won 🔥
#KingKohli#SuryakumarYadav#INDvAUS#KLRahul𓃵 #viratkholi #RohitSharma#Halal_Free_Diwali#PMKisan pic.twitter.com/PwOsJDWKcf— vinay pandey (@vinay6840) October 17, 2022