OnePlus का झन्नाटेदार स्मार्टफोन जल्द ही भारत में देगा दस्तक

OnePlus Nord N30 SE: वनप्लस कम्पनी भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारिओं में जूता हुआ है। वही कंपनी ने हाल ही में OnePlus Nord N30 नाम के स्मार्टफोन को अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया था। इसी सीरीज के अंतरगत कम्पनी OnePlus Nord N30 SE को बहुत जल्द पेश करने वाला है। इस फोन में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है। तो आइये जानते है इस फोन के फीचर्स के बारे में

OnePlus Nord N30 SE Specifications

अगर हम बात करे OnePlus Nord N30 SE के फीचर्स के बारे में तो इस फोन में आपको 6.72 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 (MediaTek Dimensity 6020 SoC) चिपसेट पर रन करेगा। OnePlus Nord N30 SE स्मार्टफोन को कंपनी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ला सकती है। OnePlus Nord N30 SE फोन Android 13 के साथ ही लाया जा सकता है।

AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S24 Series

OnePlus Nord N30 SE Camera

OnePlus का नया फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (108 MP मेन, 2 MP मैक्रो, 2 MP डेप्थ) के साथ लाया जा सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

200MP के AI कैमरे के साथ Samsung Galaxy S24+ फोन हुआ लॉन्च

OnePlus Nord N30 SE Battery

वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को TDRA वेबसाइट पर भी देखा गया था, जिससे यह कंफर्म हो गया था कि इस फोन में 4880mAh बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जाएगी।

OnePlus Nord N30 SE Price

OnePlus Nord N30 SE फोन को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस फोन को भारत में लॉन्च किए जाने और कीमत को लेकर भी अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment