Homeन्यूज़Oppo A78: दमदार फीचर्स के साथ ओप्पो का ये स्मार्टफोन मचाएगा तहलका Oppo A78: दमदार फीचर्स के साथ ओप्पो का ये स्मार्टफोन मचाएगा तहलका
Oppo A78: ओप्पो जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको कई शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। हालही में कंपनी ने Oppo A78 4G को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आपको शानदार स्टोरेज भी देखने को मिलेगा।
Oppo A78 के फीचर्स
आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी। हालांकि इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन 8GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट करता है। वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर कार्य करने में सक्षम है।
कैमरा की बात करें तो कंपनी इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस प्रदान कराएगी। वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्पीकर, अल्ट्रा वॉल्युम मोड और एनएफसी सपोर्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
Oppo A78 की कीमत
जानकारी के मुताबिक इस फोन को 17 से 19 हजार रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है। साथ ही इसे इंडोनेशिया में लगभग 19100 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें…
0