Homeन्यूज़12GB रैम, 5000mAh बैटरी तथा 50MP कैमरा के साथ पेश हुआ Samsung...

12GB रैम, 5000mAh बैटरी तथा 50MP कैमरा के साथ पेश हुआ Samsung Galaxy C55

Samsung Galaxy C55: सैमसंग कंपनी भारत की दिग्गज कंपनी में से एक है। कम्पनी ने नए सी-सीरीज स्मार्टफोन Samsung Galaxy C55 5G को चीन में पेश कर दिया है।

Samsung Galaxy C55 फ़ोन में 12जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल रियर, 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 45वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में

Samsung Galaxy C55 5G के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy C55 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो इसमें 6.7-इंच का FHD+ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है। इस पर 1080 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। यूजर्स को ऑक्टा कोर 2.4GHz हाई क्लॉक स्प्पीड वाला स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिल रहा है।

Samsung Galaxy C55 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 14 आधारित ब्रांड की वन यूआई 6.1 पर बेस्ड है।

Samsung Galaxy C55 5G फ़ोन का कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy C55 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy C55 5G फोन की बैटरी बैकअप

Samsung Galaxy C55 5G फोन के बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें आपको 5000एमएएच की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का वजन 180 ग्राम और डायमेंशन 163.9×76.5×7.8मिमी देखा जा सकता है।

Samsung Galaxy C55 5G फोन के अन्य फीचर्स

Samsung Galaxy C55 फोन में डुअल सिम 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, यूएसबी-सी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसे कई विकल्प हैं।

Samsung Galaxy C55 5G फोन की कीमत

Samsung Galaxy C55 5G को दो स्टोरेज में पेश किया गया है। जिसमें 8जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज शामिल है। फिलहाल वेबसाइट पर कीमत सामने नहीं आई है लेकिन जानकारी के अनुसार यह फोन 26 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News