Solar Air Conditioner: भारत में गर्मी दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हर व्यक्ति घरों के लिए कूलर व पंखे खरीद रहा है। लेकिन इस वर्ष पढ़ रही चिलचिलाती गर्मी में कूलर व पंखे बिल्कुल भी असर नहीं कर रहे हैं। इसीलिए, ऐसे में हर व्यक्ति एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहा है, लेकिन एक दुविधा और है कि एयर कंडीशनर गर्मियों से राहत तो दिलाता है लेकिन बिजली का बिल बढ़ा देता है।
इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा ऐसी लाई हैं जिसमें आपको 10 साल तक बिजली के बिल की टेंशन नहीं करनी पड़ेगी। तो आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं सूर्य की ऊर्जा से चलने वाला AC यानी Solar AC। चलिए जानते हैं इस सोलर एसी के बारे में..
कैसे काम करता हैं यह AC
अगर आप लोग इस सोलर एसी को अपने घरों में फिट करवाते हैं और 8 से 10 घंटे चलाते हैं, तो यह सोलर AC लगभग 1 टन के एयर कंडीशनर के बराबर 8 से 10 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करेगा और इस आधार पर आपकी एक यूनिट बिजली का बिल लगभग 8 से 9 रुपए होता है।
जिससे आपके पूरे दिन का खर्चा 8 से 10 यूनिट होगा और 80 से 90 रुपए हो जाएंगे और अगर महीने का हिसाब लगे तो लगभग ₹2400 का खर्चा हो जाएगा। इसीलिए हम आपके लिए सूर्य की ऊर्जा से चलने वाली सोलर एसी लाए हैं जो कि आपका ₹2400 का खर्चा भी बचाएगी और पूरे 10 साल तक बिना बिजली के चलेगी।
Solar Air Conditioner की कीमत
जब हम सोलर एयर कंडीशनर की बात करते हैं तो उसकी कीमत बाकी एयर कंडीशनर से थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन वह बिजली का बिल बिल्कुल भी नहीं बढ़ने देता है जो कि सोलर एयर कंडीशनर की सबसे बड़ी खासियत मानी जाती है। 1 टन के सोलर एसी की कीमत लगभग ₹1,00,000 होती है।
अगर आप ज्यादा ton की ac लेते हैं तो उसकी कीमत भी बेहद ज्यादा होगी.लेकिन अगर आप एक बार सोलर एसी लगवा लेते हैं तो आपको 10 से 15 साल तक इस पर कोई भी खर्चा नहीं करना पड़ेगा। इससे आपका बिजली का बिल भी बचता है और इस्तेमाल की जाने वाली ऊर्जा भी स्वच्छ होती है।
यह भी पढ़ें…