Homeन्यूज़तहला मचने जल्द आएगा Vivo का ये स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कीमत...

तहला मचने जल्द आएगा Vivo का ये स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कीमत लीक

Vivo Y28 5G Smartphon: वीवो कम्पनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना Vivo Y28 5G स्मार्टफोन को पेश करने वाली हैं। इस फ़ोन के लॉन्च होने पर अभी कोई जानकारी नहीं आई हैं। Vivo Y28 5G फोन के स्पेसिफिकेशन्स के साथ साथ कीमत का भी खुलासा हो चूका है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Vivo Y28 5G Launch Date

Vivo Y28 5G स्मार्टफोन को Vivo Y27 5G का सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। आपको बता दे की इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Deep Purple और Aqua Blue में दिखा था। फिलहाल इसके लॉन्च के बारे में कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं आई हैं।

Vivo Y28 5G Specifications

Vivo Y28 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस फोन में आपको 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आएगा। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर रन करेगा। लिस्टिंग के मुताबिक फ़ोन दो वैरियंट में आएगा- 4GB/RAM + 128GB/ROM और 6GB/RAM + 128GB/ROM के साथ आएगा।

तहला मचने जल्द आएगा Vivo का ये स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कीमत लीक

Vivo Y28 5G Camera

इस स्मार्टफोन डुअल कैमरे के साथ देखा जा सकता हैं। इस फोन में आपको 50MP का में कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वही फ्रंट कैमरे की बात करे तो आपको 8MP का कैमरा मिल सकता हैं। 50MP कैमरा के साथ Vivo X100 Series हुआ लॉन्च

Vivo Y28 5G Battery

इस फोन के बैटरी बैकअप की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी जाएगी। फोन में USB-C पोर्ट दिया जाएगा।

तहला मचने जल्द आएगा Vivo का ये स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कीमत लीक

Vivo Y28 5G Price

लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y28 5G स्मार्टफोन 4GB/RAM + 128GB/ROM की कीमत लगभग 3,999 रुपये के आस पास हो सकती हैं। वही 6GB/RAM + 128GB/ROM के फोन कीमत लगभग 15,499 रुपये तक हो सकती हैं। आपको बता दे की लॉन्च के बाद ही इसकी फ़ाइनल कीमत के बारे में पता हो पायेगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News