Moradabad News: UP पुलिस वाले अब वर्दी में नहीं बना सकेंगे रील

0
226

Moradabad News: पुलिस की वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना महिला सिपाही को महंगा पड़ गया। सीओ सिविल लाइंस की जांच के बाद कप्तान ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। एंटी रोमियो टीम में मोहिनी नाम की महिला सिपाही कार्यरत है। महिला सिपाही आए दिन फिल्मी गानों पर रील बनाती है। रील बनाते समय वह पुलिस की वर्दी पहने रहती है। बुधवार को उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी हेमंत कुटियाल ने जांच के आदेश दिए थे।

नहीं बना सकेंगे रील

पुलिस की वर्दी में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल करने को डीआईजी शलभ माथुर ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कप्तानों को पत्र लिखकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होने के निर्देश दिए। कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग विभाग की गरिमा के अनुसार किया जाए। निर्देशों को सभी पुलिस कर्मियों को पढ़कर सुनाया भी जाए।

इसके बाद भी वर्दी में वीडियो बनाकर पोस्ट की गईं तो संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी जानकारी साझा नहीं की जाएगी जो उन्हें अपनी विभागीय नियुक्ति के कारण प्राप्त हो।

यह भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here