PM Modi’s 72nd Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमाम लोग उन्हें जन्म दिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आज चार अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संबोधित करेंगे देंगे।
सबसे पहले पीएम शनिवार को ही नामीबिया से 8 चीतों के भारत आने के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। फिर प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। फिर शाम में पीएम नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी का भी शुभारंभ करते हुए अपने विचार रखेंगे।
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
Puri, Odisha | Sand artist Sudarsan Pattnaik
made a sand sculpture wishing PM Modi on his birthday pic.twitter.com/yryzCct3JZ— ANI (@ANI) September 16, 2022