Homeन्यूज़Twitter banned accounts: Twitter का बड़ा एक्शन, बैन किए 45,191 भारतीय अकाउंट

Twitter banned accounts: Twitter का बड़ा एक्शन, बैन किए 45,191 भारतीय अकाउंट

Twitter banned accounts: Twitter का बड़ा एक्शन, बैन किए 45,191 भारतीय अकाउंट:- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने सरकार के आदेश के बाद नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की थी। इसके तहत Twitter, WhatsApp, Facebook, Instagram और Youtube सभी अपने प्लेटफॉर्म्स से फर्जी अकाउंट्स को हटाना चालू किया है, जो फर्जी न्यूज़ फैला रहे हैं। इस बीच ट्विटर ने भी जुलाई के महीने में नई पॉलिसी के तहत गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले 45,191 लोगों का अकाउंट बैन किया है। इसकी जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी कम्प्लायंस रिपोर्ट में दी है।

बता दें ट्विटर ने जुलाई के महीने में 45,191 लोगों के अकाउंट्स को बैन किया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपनी मंथली रिपोर्ट जारी कर दी है। बता दें ट्विटर ने बाल यौन शोषण (Child Sexual Exploitation), नॉन-कॉन्सेंसुअल न्यूडिटी (Non-Consensual Nudity) जैसी एक्टिविटीज में शामिल 42,825 अकाउंट्स को बैन किया है। वहीं आतंकवाद फैलाने (Promotion of Terrorism) जैसी गतिविधियों के चलते भी ट्विटर ने 2,366 अकाउंट्स बैन किए हैं।

किन अकाउंट्स को किया बैन

Twitter Suspends Accounts Known for Stealing Tweets | Teen Vogue

दरअसल कंपनी को भारत से 1255 शिकायतें मिली हैं। इन सभी में से कुछ पर कंपनी की तरफ से एक्शन ले लिया गया है।

  • हैरेस्मेंट (Abuse / Harassment) -874
  • डेफेमेशन (Defamation)- 10
  • हेटफुल कन्डक्ट (Hateful Conduct) – 303
  • इम्परसोनेशन (Impersonation) – 18
  • IP रिलेटेड इंफ्रिंजमेंट (IP related Infringement) – 13
  • मिसइम्फॉर्मेशन (Misinformation / Synthetic and
  • Manipulated Media) – 4
  • सेंसिटिव अडल्ट कंटेंट (Sensitive Adult Content) – 31

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कंपनी ने कई फर्जी अकाउंट्स को बैन किया है। अगर आप भी इसी तरह के कंटेंट को पोस्ट करते हैं या फिर शेयर करते हैं, तो आप पर भी ट्विटर सख्त एक्शन ले सकता है।

यह भी पढ़ें….

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News