HomeखेलSanjeev Goenka ने के KL Rahul से गले मिलकर विवाद को किया...

Sanjeev Goenka ने के KL Rahul से गले मिलकर विवाद को किया ख़त्म

Sanjeev Goenka vs KL Rahul: विवादों में घिरे अरबपति कारोबारी संजीव गोयनका ने क्रिकेटर केएल राहुल से गले मिलकर मामले को खत्म करने की कोशिश की।

दरअसल आईपीएल मैच में हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जॉइंट ने जब अपना अंतिम मुकाबला बुरी तरह से हारी थी तब गोयनका ने मैदान में राहुल से बदतमीजी से बात करते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियों में राहुल बेचारगी का भाव लिए खड़े थे और गोयनका उनके पर चिल्लाते दिख रहे थे। गोयनका के रवैये से इंटरनेट यूजर्स खासे नाराज हैं।

क्या था पूरा मामला ?

आईपीएल 2024 बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट और हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा था। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए। हैदराबाद में बिना किसी विकेट के 9.4 ओवर में ही 167 रन बनाते हुए लखनऊ पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके बाद लखनऊ सुपरजायंट के मालिक तिलमिला गए। उन्होंने मैदान में कप्तान केएल राहुल सवाल जवाब करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। केएल राहुल के फैंस सोशल मीडिया साइट पर संजीव गोयनका की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

Swati Maliwal संग बदसलूकी मामले में संजय सिंह ने बताया पूरा सच

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News