Homeउत्तर प्रदेशAgraFirozabad News: प्राथमिक विद्यालय का मिड डे मील खाने से बिगड़ी 45...

Firozabad News: प्राथमिक विद्यालय का मिड डे मील खाने से बिगड़ी 45 बच्चों की तबीयत

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सरकारी विद्यालय में मिड डे मील का खाना खाने से तक़रीबन 45 बच्चों की हालत बिगड़ गई। 18 छात्र-छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज में भर्ती कराया गया, बाकी छात्र-छात्राओं को दवा देकर घर भेज दिया गया। बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना पर स्कूल में परिजन पहुंच गए। बच्चों के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

छात्रा ने क्या बताया

जब इस बारे में एक छात्रा अंजलि से बात की गई तो उसने बताया कि सभी बच्चों ने स्कूल में बनने वाले खाने को खाया, उसके बाद टंकी का पानी पीया और खांसी होने लगी। इसके बाद सभी की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल लाया गया है।

शिकोहाबाद के एसडीएम विवेक मिश्रा ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। जूनियर हाई स्कूल के सभी बच्चों को हॉस्पिटल लाया गया है जहां 18 बच्चों को भर्ती किया गया है और उन्हें ड्रिप चढ़ाई जा रही है। बाकी सभी बच्चों को दवा देकर घर भेज दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News