Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 25 लोगो की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों का कहना है कि ये रेल हादसा सरहारी रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रेन अपनी रफ्तार से कराची से एबटाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी स्टेशन के पास ये पटरी से उतर गई। इसके बाद तो मानो ट्रेन के भीतर मातम पसर गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई और लोगों को खुद ही जान बचाकर भागते हुए देखा गया।
Hazara Express Train Incident just now near NawabShah
More than 10 Killed many Injured#TrainAccident pic.twitter.com/VTaKbmn3Pw— Nasrullah Khan Khoso (@KhosoNasar) August 6, 2023